अपना जिला

ईओ के नेतृत्व में ज्योति सिंह ने सफ़ाईकर्मियों को सर्दी में दिया मफलर

मऊ। पिछले एक महीने लगातर त्योहार का मौसम था नवरात्रि के पहले दिन से ले कर देव दीपावली तक लगातर कोई ना कोई पर्व होता ही रहता, हमारे त्योहार मे हमारे साफ सफाई का विशेष ध्यान लगातर जनपद के सभी सफाई कर्मी मिल कर करते है और उनके सहयोग से पूरा शहर चमकता दिखाई देता है। लेकिन इसके पीछे उनकी कठिन मेहनत होती सभी त्योहार सकुशल सम्पन्न हो गए नगर पालिका हाल ( संस्कृत पाठशाला) मे उन सभी का धन्यवाद अभिवादन कार्यक्रम अधिरोहण सामाजिक संस्थान परिवार संरक्षिका ज्योति सिंह की तरफ से किया गया सभी को सर्दी से बचने के लिए मफलर दिया गया। जिसकी अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने की,उन्होंने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस प्रोत्साहन से सभी अपने कार्य को और भी उत्साह पूर्वक करेंगे इस पहल के लिए नगर पालिका की तरफ से ज्योति सिंह का आभार प्रकट किया, संरक्षिका ज्योति सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि जैसे इमारत को सब देखते नीव पर किसी की निगाह नहीं जाती वैसे ही देवतुल्य हमारे सफाई कर्मी है जो निरंतर हमारी सुविधाओं को देखते हुए अपने कार्य क्षेत्र मे लगे रहते उनका सम्मान करना हमारा सौभाग्य है साथ मे अधिरोहण परिवार की सदस्या शारदा त्रिपाठी एवं भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *