अपना जिला

सांसद अतुल राय के प्रयास से मऊ सीएमओ को मिला जंबो सिलेण्डर का रेगुलेटर

■ सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने  CMO डॉ श्याम नारायण दुबे से मिल उन्हें रेगुलेटर की पहली खेप दी

मऊ। उत्तर प्रदेश में ओमीक्रान के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अलर्ट जारी किया जा चुका है और उसके साथ ही गाइड लाइन भी जिसका पालन सबको करना अनिवार्य हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोज नये मामले सामने आने लगे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ की तरफ से जंबो सिलिंडरों के लिये रेगुलेटरो की कमी बताई गई उसी के तहत घोसी के सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि गोपाल राय द्वारा शनिवार को CMO डॉ श्याम नारायण दुबे से मिल उन्हें को रेगुलेटर पहली खेप दी गई।
सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय द्वारा यह बताया गया की ओमीक्रान के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सांसद अतुल राय द्वारा दूसरी लहर की तरह ही टेलीमेडिसिन सर्विस की सुविधा पहले से ही तैयार बैठी है जैसे ही अपने लोकसभा में केसेज आएंगे तो विश्वसनीय डॉक्टरों के सलाह पर पीड़ितों को घर तक सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी
ज्ञात हो कि सेकंड वेव के दौरान सांसद घोषी के द्वारा घोसी लोकसभा के प्रत्येक विधान सभा में सचल अस्पताल रूपी एम्बुलेन्स और पैरा मेडिकल टीम के द्वारा गाँव गाँव और घर घर जाकर इंफ़्रारेड थरमा मीटर और पल्स आक्सी मीटर के द्वारा जाँच कर के टेली मेडिसिन पैनल में मौजूद १० विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के बाद निः शुल्क दवा वितरण १२ ब्लॉक के ८३२ ग्राम सभा में माननीय सांसद जी के निर्देशानुसार तक़रीबन 23275 से ज़्यादा व्यक्तियों को जाँच उपरांत कोविड पॉजिटिव के हलके लक्षण पाये जाने पर एवं कोविड निगेटिव होने के बावजूद उसके सिम्पटम्स पाए जाने पर कोविड किट उपलब्ध करायी गयी थी। इस मौके पर संजय राय, राजीव सैनी, बसपा जिलाध्यक्ष राजविजय, विनीत, अमित एवं नितेश राय मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *