मनोज राय ने PM मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन


मऊ। नगर पुरानी तहसील के पास स्थित आर0एस0 पैलेस के सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय द्वारा किया गया। यह प्रदर्शनी दिनांक 17 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगी। सेवा पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर यह प्रदर्शनी 1 सप्ताह तक चलेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत प्रदर्शनी में लगे चित्रों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर भारी संख्या में मीडिया कर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने उपस्थित मीडिया कर्मियों से इस प्रदर्शनी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं नगर वासियों से इस प्रदर्शनी में भाग लेकर प्रदर्शनी के अवलोकन करने की अपील की। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी डा. धनपाल सिंह भी उपस्थित थे।