एसडीएम कोर्ट ने 200 लोगों के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट

@ पवन कुमार पाण्डेय मधुबन से…
मधुबन/मऊ। चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के 200 लोगों के खिलाफ उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। आगामी 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा 3530 व्यक्तियों के खिलाफ 107/116 की कार्रवाई करते हुए पुलिस संबंधित व्यक्तियों को नोटिस भेज दिया था। इसके उपरांत 200 लोगों द्वारा नोटिस तो तामिल कर ली गई लेकिन एसडीएम कोर्ट में हाजिर होकर मुचलका नहीं दिया गया । इस मामले को एसडीएम कोर्ट ने गम्भीरता से लेते हुए ऐसे सभी लोगों को गैर जमानती वारंट जारी कर पुलिस को गिरफ्तारी करने का आदेश जारी किया है । कोर्ट के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय एवं क्षेत्र के प्रभारियों द्वारा सघन कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से उपर लोगों को गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए शेष व्यक्तियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी में जुटी हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय का कहना है कि चुनाव को शांति पुर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है । अराजक तत्वों के खिलाफ सघन कार्रवाई की जा रही है ।