आवारा जानवरों की मदद करेंगे अर्जुन कपूर
बॉलीवुड की फिल्मी हस्तियों को अक्सर सामाजिक कार्यों को करते हुए देखा जा सकता है.इसी क्रम में जाने-माने अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक काबिले तारीफ पहल करने की की है.
उन्होंने फैसला लिया है कि लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर रह रहे आवारा पशुओं की देखभाल के लिए वो पैसा जमा करेंगे, और इतना ही नहीं वह इस नेक काम के लिए अपने व्यक्तिगत मतलब पर्सनल वस्तुओं को ऑनलाइन सेल करेंगे. अर्जुन कपूर के इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है और लोग अर्जुन की सराहना कर रहे हैं, जो कमाई इन वस्तु को बेचने से होगी वह उन पैसों का इस्तेमाल बेजुबानों को खाना उपलब्ध कराने में खर्च करेंगे

