जागरण की महाकुंभ यात्रा में मऊ में जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा
महाकवि की सरजमीं पर दिखा जोश व उत्साह, गूंजा दिव्य कुंभ
-‘पुण्य फलें, महाकुंभ चलें’ संकल्प संग जागरण की निकली महाकुंभ जागरूकता यात्रा
-जनपद भर में जगह-जगह गूंजे घंटा घरियाल, लोगों ने उतारी आरती, हुई पुष्प वर्षा
-पुलिस अधीक्षक ने झुकाया शीश व छात्रों संग भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने भरा जोश
मऊ । प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर दैनिक जागरण द्वारा निकाली गई महाकुंभ यात्रा सोमवार को महाकवि पंडित श्याम नारायण पांडेय की सरजमीं पर पहुंचते ही आस्था व उल्लास देखते बन रहा था। हर कोई अमृत कलश को नमन कर पुष्प अर्पित करने के बाद प्रसाद पाने के लिए उत्सुक रहा। इसके बाद जय श्रीराम व हर-हर महादेव के उद्धघोष के साथ स्वागत किया। अमृत कलश पर माल्यार्पण किए व रथ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यह दौर शुरू हुआ तो थमने का नाम नहीं लिया।
आजमगढ़ जनपद से निकल कर अमृत कलश यात्रा सोमवार को सुबह आठ बजे आजमगढ़ के सठियांव से होते हुए मुहम्मदाबाद गोहना पहुंची। यहां शहीद चौराहे पर लोगों ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने अमृत कलश का पूजन-अर्चन किया व आरती कर स्वागत किया। लोगों ने महाकुंभ यात्रा की जय, गंगा-यमुना-सरस्वती की जय, त्रिवेणी धाम व प्रयागराज की जय का जमकर उद्घाेष किया। इस दौरान भाजपा नेत्री पूनम सरोज, जगदीश प्रसाद गुप्ता, आशीष चौधरी आदि मौजूद थे। इसके पश्चात यात्रा ताजोपुर स्थित सैनिक नर्सिंग कालेज पहुंची। यहां निदेशक ब्रिगेडियर डा. पीएन सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्रों ने कलश पर माल्यार्पण किया व पुष्प वर्षा किए। यात्रा यहां से निकल कर शहर में प्रवेश कर पक्का पोखरा पहुंची यहां डानवास्को डायरेक्टर निखिल राय व प्रधानाचार्या रीना मेहरोत्रा ने कलश पर माल्यार्पण किया। बच्चों ने पुष्प वर्षा किया। शहर के शीतला माता मंदिर में प्रधान पुजारी दीपक महाराज व पप्पू महाराज द्वारा शंख व घंटा-घड़ियाल बजाकर कलश की आरती की। इसके पश्चात अनेकों श्रद्धालुओं ने अमृत कलश के जल का पान किया। आजमगढ तिराहे पर इनरह्वील क्लब की सचिव ज्योति सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने अमृत कलश का स्वागत किया। शारदा नारायण अस्पताल में निदेशक डा. संजय सिंह व डा. सुजीत सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों व अस्पताल के कर्मचारियों ने अमृत कलश का पूजन-अर्चन किया। हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा। नेचुरल सैलून व सुपर 99 पर कर्मचारियों ने अमृत कलश का विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन किया। शहर के पुरानी तहसील पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी व भाजपा नेता राकेश तिवारी ने कलश पर माल्यार्पण किया व रथ के सारथी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
चंद्रा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य केसी पीटर के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्रों ने कलश पूजन किया व रथ पर पुष्प वर्षा किए। डीसीएसके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सर्वेश पांडेय व प्रोफेसर सीपी राय के नेतृत्व में छात्रों व एनसीसी कैडेट्स ने अमृत कलश का पूजन किया।शिव गंगा ट्रेवेल्स व मऊ बस एसोसिएशन की ओर से भाजपा नेता रामानुज प्रताप सिंह चुन्नू, आलोक सिंह व प्रतीक जायसवाल व भुजौटी में जेपी हीरो के प्रबंधक कर्मचारियों ने कलश पर पुष्प अर्पित किया। किड्स किंगडम स्कूल के प्रधानाचार्य प्रशांत राय के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्रों ने बैंडबाजे के साथ कलश का स्वागत किया। सिकटिया स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के प्रधानाचार्य पीएल जैसी ने यात्रा का स्वागत किया।
—————–
बैंडबाजे के साथ किया यात्रा का स्वागत
अंधामोड़ पर रामस्वरूप भारती इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने परंपरागत बैंडबाजे की धुन पर रथ की अगवानी की व रथ पर पुष्प वर्षा किए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल संग आरती की। यहां छात्रों का गजब उत्साह देखने को मिला।
————————-
–हमारी संस्कृति व परंपरा को जीवंत कर रही जागरण की कुंभ यात्रा : इलामारन
सहादतपुरा स्थित राहुल अस्पताल पर पुलिस अधीक्षक इलामारन, बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसएन राय व डा. राहुल राय ने अमृत कलश का पूजन किया व अमृत जल का पान किया। एसपी ने शीश झुकाते हुए कहा कि यह यात्रा हमारी संस्कृति व परंपरा को जीवंत कर रही है। दैनिक जागरण की कुंभ यात्रा सराहनीय व अतुलनीय है।
————-
छात्राओं ने आधा किलोमीटर की बनाई श्रृंखला
ब्रह्मस्थान स्थित प्रकाश अस्पताल के पास नर्सिंग के छात्रों ने लगभग आधा किलोमीटर लंबा श्रृंखला बना कर रथ पर पुष्पवर्षा किया व निदेशक डा. मनीष कुमार राय ने कलश पर माल्यार्पण किया।
——————————————
आरती उतार अमृत कलश को लगाया मत्थे
चंद्रभानपुर स्थित साईं कालेज में सैकड़ों छात्रों ने दोनों तरफ श्रृंखला बना कर रथ का बैंडबाजे के साथ स्वागत किया। इसके बाद पुष्प वर्षा किए। प्रबंधक अखिलेश कुमार राय ने अमृत कलश का पूजन किया व आरती उतारी।
——
अमृत कलश पर हुई पुष्पवर्षा
लिटिल फलावर इंटरनेशनल की प्रधानाचार्या जीता लेप्चा के नेतृत्व में शिक्षकों ने अमृत कलश पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद बच्चों ने तिलक लगाकर पुष्प वर्षा की। इसके बाद मधुबन के लिए रथ को रवाना किया।
———–
हमारी संस्कृति व परंपरा को जीवंत कर रही जागरण की कुंभ यात्रा : इलामारन
सहादतपुरा स्थित राहुल अस्पताल पर पुलिस अधीक्षक इलामारन, बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसएन राय व डा. राहुल राय ने अमृत कलश का पूजन किया व अमृत जल का पान किया। एसपी ने शीश झुकाते हुए कहा कि यह यात्रा हमारी संस्कृति व परंपरा को जीवंत कर रही है। दैनिक जागरण की कुंभ यात्रा सराहनीय व अतुलनीय है।
————-
छात्राओं ने आधा किलोमीटर की बनाई श्रृंखला
ब्रह्मस्थान स्थित प्रकाश अस्पताल के पास नर्सिंग के छात्रों ने लगभग आधा किलोमीटर लंबा श्रृंखला बना कर रथ पर पुष्पवर्षा किया व निदेशक डा. मनीष कुमार राय ने कलश पर माल्यार्पण किया।
—————
मधुबन में जगह-जगह किया गया रथ का स्वागत
मधुबन (मऊ): प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ के निमित्त दैनिक जागरण द्वारा निकाले गए महाकुंभ कलशयात्रा का मधुबन में जगह जगह स्वागत किया गया और गंगाजल का लोगों ने अमृतपान कर प्रसाद ग्रहण किया। कठघरा शंकर स्थित शहीद स्मारक पर ढोल ताशे के साथ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी भरत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने महाकुंभ कलशयात्रा का स्वागत कियाद्ध नगर पंचायत क्षेत्र के खीरीकोठा में दिशा आईटीआई कालेज के प्रबंधक प्रेमभूषण पांडेय व नगर पंचायत स्थित शहीद स्मारक पर फतहपुर मंडाव के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलशयात्रा का स्वागत करते हुए लोगों से दिव्य महाकुंभ में चलने का आह्वान किया।
———————-
महाकुंभ के अमृत कलश के स्वागत में उमड़े लोग
घोसी (मऊ) : नगर के दो स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पूरे मनोयोग से अमृत कलश का पूजन कर प्रसाद चखा। बस स्टेशन हनुमान मंदिर पर भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त, नागेंद्र मद्धेशिया जीतू, रवींद्र उपाध्याय, संजय मद्धेशिया, वरूण दुबे ने कलश पर पुष्पवर्षा कर माल्यार्पण किया। इस दौरान लोगों ने पूजन कर गगनभेदी नारे लगाए। पूजनोपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान मंदिर के पश्चात नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, राकेश पांडेय, संतोष कुमार, जितेंद्र प्रताप, अरशद, पूर्व उपाध्यक्ष बदरूद्दीन खान गुड्डू, राजेंद्र, फूलचंद व ओमप्रकाश ने स्वागत व पूजन किया।