अपना जिला

इनरव्हील क्लब मऊ द्वारा शहर के ही राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर) में एक मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया

मऊ।  इनरव्हील क्लब मऊ द्वारा शहर के ही राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर) में एक मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीसीएसके कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर ए के मिश्रा उपस्थित रहे, डॉक्टर मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए पुरानी गलतियों को भूलकर आगे बढ़ते रहने और अपनी मेहनत शिक्षा और लगन शीलता के बल पर अपना भविष्य उज्जवल बनाने पर जोर दिया । किशोरों को उनके उम्र में होने वाली परेशानियों से बचने के उपाय बताते हुए शिक्षा से जुड़ने पर जोर दिया, कहानियों के माध्यम से बच्चों को समझाने का भरपूर प्रयास किया संप्रेषण गृह के एक बालक ने बहुत ही अच्छा गीत सुना कर सबके मन को मोह लिया। करीब 200 बच्चे वहां उपस्थित थे उनको कापी, पेन बिस्किट और फल आदि देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट मीना श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रुचिका मिश्रा, डॉक्टर कुसुम वर्मा, कंचन तिवारी, डॉक्टर अंजुला द्विवेदी, शोभा थरुड़ व डॉक्टर सुधा त्रिपाठी आदि उपस्थित रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420