मातृ दिवस की ढेर सारी सुभकामनाएं
जानिए क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?
‘मदर्स डे’ मनाने का मूल कारण दुनिया की सभी माओं को सम्मान देना
और एक नवजात के विकास में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को सलाम करना है.
यूं तो मदर्स डे का इतिहास सदियों पुराना है, और प्राचीन काल में, यूनान में बसंत ऋतु के आगमन पर रिहा परमेश्वर की माँ को सम्मानित करने के लिए ये दिवस मनाया जाता था.
लेकिन 16वीं सदी में इंग्लैण्ड का ईसाई समुदाय ईशु की मां मदर मेरी को सम्मानित करने के लिए ये त्योहार मनाने लगा.
आधिकारिक रुप से 8 मई, 1914 से मनाए जाने लगा मदर्स डे
इस दिन को आधिकारिक बनाने का फैसला वूडरो विलसन ने 8 मई, 1914 को लिया. विलसन अमेरिका के राष्ट्रपति थे
तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने और माँ के सम्मान में एक दिन के अवकाश की सार्वजनिक घोषणा की.
आप सभी को मातृ दिवस की ढेर सारी सुभकामनाएं
विश्व की सभी माताओं को अपना मऊ टीम करती है प्रणाम
Happy Mother’s Day

