GST के प्रचार-प्रसार में जुटे बिग बी
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कंधे पर एक और बड़ी जिम्मेदारी सरकार ने सौंपी है. केंद्र सरकार ने बिग बी को जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. अब अमिताभ जीएसटी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जीएसटी क बारे में समक्ष सकें और खुद को जीएसटी से जोड़ पाएं. इसके लिए अमिताभ के एक 40 सेकेंड के वीडियो के जरिये जीएसटी के बारे में लोगों को समझाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बिग बी के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. हम आपको बता दें कि एक जुलाई से पूरे देश में नई टैक्स प्रणाली लागू हो रही है. जिसके प्रचार प्रसार के लिए वित्त मंत्रालय हर स्तर पर जुटा हुआ है. यही वजह है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को जीएसटी का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है. इस वीडियो में अमिताभ ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि जीएसटी केवल एक टैक्स प्रणाली नहीं है बल्कि देश को एक सूत्र में बांधने की पहल भी है ठीक वैसे ही जैसे तिरंगे में भले ही कई रंग है. लेकिन तिरंगा हमारे हिंदुस्तानी होने की एक पहचान है