पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने वाले टोल प्लाजा कर्मी भेजे गए जेल
गाजीपुर । बिगत दिनों टोल प्लाजा पर मऊ व गाजीपुर के पत्रकारों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करना कथित रूप से टोल कर्मियों को महंगा पड़ा। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 भगवती सिंह थाना बिरनों मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/2025 धारा 191(2),352,351(3),308(5) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित 05 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तगण संजय मिश्रा उर्फ झब्बू बाबा निवासी पिपनार थाना मर्दन, अजय यादव निवासी मीठापार थाना जंगीपुर, पवन यादव निवासी मीठापार थाना जंगीपुर, रविन्द्र यादव बिरनो थाना बिरनो, बिरेन्द्र यादव निवासी मिर्जापुर क्यामपुर थाना बिरनो को टोल प्लाजा मिर्जापुर क्यामपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।