भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, मऊ में भोजपुर, बिहार से आए कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया
मऊ। भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् – भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर, मऊ में दिनांक 2 से 6 सितम्बर 2024 तक चले पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का दिनांक 6 अगस्त 2024 को समापन समारोह आयोजित किया गया। निदेशक डॉ संजय कुमार के मार्गदर्शन में चल रहा यह कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (ATMA), भोजपुर, बिहार द्वारा प्रायोजित है। समारोह में निदेशक महोदय ने कृषकों के साथ चर्चा की, उनके शंकाओं का विधिवत समाधान किया तथा उन्हें अपने ही खेतों में गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन कर अपने क्षेत्र के आस पास के किसान भाइयों के मध्य इसका प्रचार प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के द्वारा किसानों और वैज्ञानिकों के बीच वैज्ञानिक विचारों और खेती के अनुभवों का आदान प्रदान संभव हो पाता है। कार्यक्रम के समन्वयक संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर में गेहूं (HD 2967, DBW 187, HD 3249, DBW 303), सरसों (गिरिराज), मटर (IPFD 9-3), और चना (पूसा 3043) के उच्च गुणवत्ता बीज उपलब्ध हैं। उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसान न केवल संस्थान से गुणवत्तायुक्त बीज ले सकते हैं बल्कि बीज उत्पादन की प्रभावी तकनीकों के लिए भी संस्थान से संपर्क कर सकते हैं । कार्यक्रम के समापन समारोह में किसानों से प्रशिक्षण के विषय में प्रतिक्रिया ली गई। कार्यक्रम के समन्वयक वैज्ञानिक डॉ अलोक कुमार ने कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कृषकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए सर्टिफिकेट एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक वैज्ञानिक डॉ पवित्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम समाप्त हुआ। प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह एवं वैज्ञानिक डॉ अलोक कुमार ने किसानों कृषकों को आगे भी ऐसे कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया।