मिसाल-ए-मऊ

मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कालेज भुड़सुरी के प्राध्यापक रवीन्द्र नाथ मिश्र बने प्रोफेसर

मऊ। मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कालेज भुड़सुरी रतनपुरा मऊ में कार्यरत प्राध्यापक डॉ रवीन्द्र नाथ मिश्र अब प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र कहे जाएंगे। श्री मिश्र की पदोन्नति होने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। दिनांक 05 अप्रैल 2022 को डॉ मिश्र ने चयन समिति में साक्षात्कार दिया था, जिसमें प्रोफेसर पद नाम और वेतनमान की संस्तुति की गई जिसके आधार पर निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज द्वारा डाॅ मिश्र को प्रोफेसर पद नाम स्वीकृत किया गया और प्रोफेसर पद का वेतन निर्धारित किया गया है। डॉ रवीन्द्र नाथ मिश्र अब प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र कहे जाएंगे । प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र एक मेधावी विद्यार्थी रहे हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम पी जी कालेज भुड़सुरी रतनपुरा मऊ में कार्यरत रहते हुए सात छात्रों की पीएचडी पूर्ण कराया है और छः शोध छात्र अभी इनके निर्देशन में पीएचडी के लिए पंजीकृत हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल्स में अभी तक इनके 30 शोध पत्र प्रकाशित हैं। 50 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध सेमिनारों और संगोष्ठियों में आप सहभागिता कर चुके हैं। समाजशास्त्र विषय की पांच पुस्तकें इनके द्वारा लिखी गई हैं जिनका प्रकाशन नई दिल्ली से हुआ है। बलिया के मालवीय अनेक शिक्षण संस्थानों के जनक, जिलापंचायत बलिया के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय शिव शंकर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित इनकी रचना शिव-पथ नामक पुस्तक जन-जन के लिए पठनीय और संग्रहणीय है। वर्तमान में प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र मर्यादा पुरुषोत्तम पी जी कालेज भुड़सुरी रतनपुरा मऊ में प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं। प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति से मऊ जनपद और विशेष रूप से रतनपुरा के लोगों में प्रसन्नता है। प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र के पुराने और नए छात्र, शुभेच्छु जन तथा क्षेत्रीय जनों द्वारा शुभकामनाएं और बधाई दी जा रही है। समाज शास्त्र विषय में कार्यरत प्राध्यापक डॉ रवीन्द्र नाथ मिश्र  में समाजशास्त्र के प्रथम प्रोफेसर डॉ रवीन्द्र नाथ मिश्र महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ से सम्बद्ध आजमगढ़ और मऊ जिले के समस्त डिग्री कालेजों में कार्यरत प्राध्यापकों में समाज शास्त्र विषय में अभी तक कोई प्रोफेसर नहीं था। यूजीसी ने 2006 में ही आदेश निर्गत किया था किन्तु उत्तर प्रदेश सरकार ने 01 नवम्बर 2021 से इसे लागू किया। महाविद्यालयों में प्रोफेसर बनने के लिए सम्बद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा नामित बाहरी विश्वविद्यालयों के चार विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर और निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा नामित राजकीय महाविद्यालय के एक प्राचार्य कुल पांच सदस्यीय चयन समिति के समक्ष साक्षात्कार के उपरान्त संस्तुति होती है और उस संस्तुति के आधार पर निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा प्रोफेसर पद नाम और वेतनमान निर्धारित किया जाता है। प्रोफेसर पद पर पदोन्नति के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित हैं जिसे अभ्यर्थी को पूर्ण करना पड़ता हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कालेज भुड़सुरी रतनपुरा मऊ में समाज शास्त्र विषय में कार्यरत प्राध्यापक डॉ रवीन्द्र नाथ मिश्र प्रोफेसर की सम्पूर्ण योग्यता पूर्ण करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373