अपना जिला

मऊ! शहर में न्यूरो सर्जन डा. प्रतीक गुप्ता के ओपीडी क्लिनिक का उद्घाटन

मऊ। मिर्गी तथा दिमाग में पानी भरना माइग्रेन और ब्रेन ट्यूमर, शरीर के नसों की समस्या जैसे गंभीर रोगों की चिकित्सा तथा विभिन्न प्रकार के नसो के रोगों के सर्जरी के लिए मऊ नगर के रौजा मुहल्ले में ब्रेन एवं स्पाइन सर्जन डॉक्टर प्रतीक गुप्ता ने शहर के लोगों को शहर के अंदर ही सुविधा के लिए ओपीडी चालू कर दी है। जिसका उद्घाटन रविवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी श्रुमती मंजू देवी ने फीता काटकर किया।

उन्होंने कहा कि स्पाइन सर्जन डॉक्टर प्रतीक गुप्ता मऊ के मरीजों के लिए वरदान साबित होंगे। कहा कि पूरे जनपद में इस प्रकार के गंभीर रोगों की चिकित्सा अब तक कहीं पर नहीं थी जैसे शरीर की हड्डियों में चोट लगना, ब्रेन ट्यूमर का होना इसके साथ-साथ याददाश्त में कमी तथा दिमाग में पानी भर जाना आदि हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मऊ नगर ही नहीं जनपद व वासियों के लिए डा. प्रतीक गुप्ता के चिकित्सकीय सेवा से लाभ होगा। उन्हें चिकित्सा हेतु आजमगढ़ या वाराणसी तथा लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा ।
इस अवसर पर शुभारंभ कार्यक्रम में फीता काटते हुए डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी मंजू गुप्ता तथा दया शंकर गुप्ता ने आशीर्वाद देते हुए डॉ प्रतीक गुप्ता की उज्जवल भविष्य की कामना किया। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष तैयब पालकी, पूर्व अध्यक्ष अरशद जमाल, अजहर कमाल फैजी, आनंद कुमार गुप्ता, सुभाष कनौजिया, श्याम मद्धेशिया, महातम यादव, हबीबुल्ला टांडवी, इफ्तिखार अहमद अलंकार, संजीव कुमार मद्धेशिया, दिलीप कुमार, हेमराज गुप्ता, रामदास गुप्ता, सुभाष यादव, प्रमोद मद्धेशिया, अजय गुप्ता, डा. एस लाल गुप्ता, संजय जायसवाल मुन्ना, अरूण कुमार, मध्यदेशीय वैश्य सभा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, ध्रुव नारायण मद्धेशिया तथा नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा के जिला सेक्रेटरी डॉक्टर शब्बीर अहमद समेत अनेकों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *