शोक संदेश

डा. जेपी राय का निधन, सर्व समाज ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया

मऊ। नगर के जाने-माने चिकित्सक, सहादतपुरा क्षेत्र में कभी अपनी चिकित्सा सेवा की बदौलत एक अलग पहचान रखने वाले। गरीब, सामान्य व अमीर हर किसी को आसानी से सुलभ, अपने मृदुल व्यवहार के धनी डा. जेपी राय का शनिवार को सुबह 7:30 बजे निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही हर समाज के लोगों ने उनके अस्तुपुरा आवास पर पंहुच कर शोक संवेदना व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनका अंतिम संस्कार नगर के ढेकुलियाघाट पर किया गया। आप मूलतः मऊ जनपद के थलईपुर गाँव के रहने वाले थे।
संवेदना व्यक्त करने पंहुचे लोगों ने कहा कि डा. जे.पी. राय मृदु स्वभाव के धनी तथा कर्तव्यों के प्रति सदैव निष्ठावान रहे। वे सहादतपुरा जब पूरी तरह से आर्थिक और सामाजिक रूप से खंडहर था उस समय डा. राय ने रोगियों की चिकित्सा पूरे मनोयोग से उनकी आर्थिक विपन्नता को ध्यान में रखकर किया। डा. राय अपने स्वभाव और चिकित्सकीय निपुणता के कारण रेलवे कॉलोनी तथा पावर हाउस कालोनी में बच्चो और युवाओं तथा लोगों में प्रसिद्ध रहे। विगत कुछ दिनों से वे अस्वस्थ थे । 82 वर्ष की आयु में शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस लिया। वे नेशनल इंट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन जनपद मऊ के कई बार अध्यक्ष रहे वर्तमान में वे वरिष्ठ संरक्षक पद पर विराजमान थे। वे अपने पीछे शिक्षाविद सेवा निवृत धर्मपत्नी सत्यभामा राय, दो पुत्रों नवीन राय बबलू व डा. पुनीत राय से भरा पुरा परिवार छोड़ गए है। डा. राय के निधन से चिकित्सा जगत में सियापा छा गया है। सभी चिकित्सक नम आंखों से विदाई दिए। उनका प्रयाण यात्रा अस्तुपूरा निवास से निकाली गई अंतिम संस्कार नगर के ढेकुलिया घाट पर विधि पूर्वक किया गया।
इस अवसर पर नगर के सैकड़ों संभ्रांत लोगों के साथ साथ नीमा संगठन के प्रमुख डा. विजय के सिंह, डा. शब्बीर अहमद, डा. ए के राय, डा. ख़ुर्शीद, डा. मुहम्मद, खुर्शीद, लल्लन राय, डा. रामगोपाल गुप्त, डा. नवीन सिंह, डा. एसपी मौर्य, डा. तैयब, डा. एमके अनवर, डा.नसीरुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *