अपना जिला

डीएम की बड़ी कार्यवाही, आजमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का संविदा कर्मी मऊ में गिरफ्तार

मऊ। जिलाधिकारी, मऊ अमित सिंह बंसल को सूत्रो से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम-भदसा मानोपुर में किसी युवक द्वारा कोविड-19 का वैक्सीनेशन कर उनसे पैसा लिया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम-भदसा मानोपुर, कोपागंज में स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर राहुल राय पुत्र सुनील राय के घर से 24 वायल कोविशिल्ड, 01 वायल कोवैक्सीन, 01 वायल एन्टी रैबीज वैक्सीन, 06 पीस कोविड-19 एन्टीजन टेस्ट किट एवं 02 वायल काटन बरामद हुआ। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया, जनपद-आजमगढ़ में वार्ड ब्वाय (संविदा) के पद पर कार्यरत है। राहुल राय पुत्र सुनील राय द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया कि उनके द्वारा सायुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया, आजमगढ़ से वैक्सीन चोरी कर यहां अनाधिकृत रूप से रखा गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना-कोपागंज अन्तर्गत भा0द0स0 1860 की धारा 409, 413, 420, आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा 53 एवं इण्डियन मेडिकल काउन्सिल एक्ट की धारा 15 के तहत मु0अ0संख्या 0380 दिनांक 19.08.2021 पंजीकृत कर मौके से ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ द्वारा यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों का संचालन जनपद अन्तर्गत पाये जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी एवं अवैध गतिविधियों में सम्मिलित सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। श्री अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस से यह अपील की है कि कृपया अधिकृत वैक्सीनेशन केन्द्रो से वैक्सीन लगवाये एवं तदोपरान्त ऑनलाइन स्वास्थ्य विभाग के अधिकृत पोर्टल से अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट/कार्ड डाउनलोड करें। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के बहकावें में आ कर किसी अनाधिकृत स्थल पर वैक्सीनेशन न कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *