CM आफिस के नाम पर फर्जी OSD बन MAU DM पर अवैध काम का दबाव बनाने वाले के खिलाफ FIR

० मोबाइल नंबर के आधार पर संबंधित के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज
मऊ।समाज में तरह तरह के लोग हैं और तरह-तरह के पैरवी करते हैं। लोगों की हिम्मत कभी कभी इतनी ज्यादा हो जाती है कि वह अपने को मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के नाम पर भी भजाने से गुरेज नहीं करते और उनके नाम का दुरुपयोग कर अधिकारियों पर धौंस जमाने का काम करते हैं। ऐसा ही एक मामला मऊ जनपद में शुक्रवार को अपराहन को 11:29 पूर्वान्ह मऊ जनपद के जिलाधिकारी अरूण कुमार के राजकीय मोबाइल नंबर 9454417523 पर मोबाइल नंबर 9795817164 से कॉल आने पर कॉल रिसीव करने पर फोन करने वाले ने अपने को एन0के0एस0 चौहान आई0ए0एस0, ओ0एस0डी0 मुख्यमंत्री बता कर पुष्कर यादव सरबसपुर भटौली, तहसील घोसी से संबंधित भूमि विवाद में पुष्कर यादव के पक्ष में कार्यवाही करने हेतु दबाव डाला। उक्त बात को जिलाधिकारी द्वारा स्वयं ओ0एस0डी0 मुख्यमंत्री कार्यालय से बात करने पर ज्ञात हुआ कि न तो ये उनका मोबाइल नंबर है, ना ही उन्होंने जिलाधिकारी मऊ से कोई मोबाइल से वार्ता की है। जिस मोबाइल नंबर से फोन किया गया था उसका डिटेल सर्च करने पर ट्रू कॉलर पर एन0के0एस0 चौहान, मुख्यमंत्री कार्यालय विशेष कार्याधिकारी लखनऊ दर्शित हो रहा है एवं फोटो भी एन0के0एस0 चौहान का लगा है।इस बात के संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा मोबाइल नंबर से संबंधित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा संख्या 0310 के के अंतर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471 एवं 66d के तहत थाना कोतवाली में एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी गई है। प्रकरण की विवेचना प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी मऊ द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उक्त नंबर पर एफ आई आर दर्ज कराने के बाद हड़कम्प मचा है।