तारा के साथ नजीबुन को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का होली उपहार
० होली पर्व पर खुशियों का तोहफ़ा, डबल इंजन की सरकार ने दिया होली का तोहफ़ा
० मुख्यमंत्री जी ने 1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को बटन दबाकर वितरित किया गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी।
मऊ। “होली पर्व पर खुशियों का उपहार, डबल इंजन की सरकार” प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण बटन दबाकर किया गया। इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का आयोजन जनपद स्तर पर विधायक मधुबन श्री रामविलास चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में रामविलास चौहान, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया। इसके उपरांत विधायक मधुबन एवं जिलाधिकारी द्वारा तारा देवी पत्नी दारा चौहान, सुशीला देवी पत्नी रामचंद्र, नजीबुन निशा पत्नी लालू, हसीना पत्नी मुंशी, किरन देवी पत्नी विक्की भारती, अंजू आरा पत्नी सद्दाम हुसैन, सुभावती पत्नी संजय, संगीता पत्नी वीरेंद्र, रिंकी पत्नी राजू तथा नसरीन पत्नी रुस्तम को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया।
इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम एवं कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 100 से अधिक पात्र लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक मधुबन रामविलास चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से देश में आई है माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लगातार पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि गरीबों को उनका हक मिले, इसके लिए भारतीय जनता की पार्टी की सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के समस्त अधिकारीगण को गांव-गांव में चौपाल लगा कर लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया है। माननीय विधायक ने कहा कि कुंभ मेले में पहली बार 66 करोड़ की पब्लिक ने भाग लिया। यह सभी लोग माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आयोजित इस महाकुंभ पर्व में लॉयन ऑर्डर की अच्छी सुविधा के भरोसे ही इतनी जनसंख्या में उपस्थित हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी तथा महिलाएं उपस्थित रही।