सड़क सुरक्षा नियमों के विषय में जागरूक किया गया
मऊ। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 02.10.2024 से दिनांक 16.10.2024 के दृष्टिगत कार्यालय की एल०ई०डी टी०वी० एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रसारण कराया गया, जिसमें बस/ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) द्वारा कार्यक्रम में सभी बस/ट्रक/ऑटो / ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा नियमों के विषय में जागरूक किया गया तथा सुझाव दिया गया कि दो पहिया वाहन का संचालन बिना हेलमेट लगाये न करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें और धैर्य के साथ वाहन का संचालन करें जिससे पूर्ण रूप गनतब्य तक सुरक्षित पहुँचे। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) श्री सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी अरविन्द कुमार जैशल एवं दयानिधि उपाध्याय व प्रधान सहायक महमूद अहमद, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक तारा सिंह चौहान तथा वरिष्ठ सहायक आनन्द कुमार सिंह एवं डी०बी०ए० करूणा निधि राय तथा प्रवर्तन सिपाहियों के साथ परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।