ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरे देशभक्ति के रंग
◆ देवकली देवलास:एक अद्भुत धार्मिक स्थल फेसबुक पेज पर हुई शानदार प्रस्तुतियाँ
मऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देवकली देवलास: एक अदभुत धार्मिक स्थल फेसबुक पेज पर ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न भागों से उपस्थित बच्चों ने गायन, नृत्य, कविता पाठ व भाषण आदि प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के प्रारंभ में पेज के एडमिन व कवि देवकान्त पाण्डेय ने उपस्थित बच्चों का स्वागत करते हुए उनका परिचय दिया तत्पश्चात मऊ जनपद के रतनपुरा की निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्ची कुमारी अंजीका वर्मा ने राष्ट्रगान प्रस्तुत करके सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद मऊ के चिरैयाकोट निवासी और वर्तमान में दिल्ली में रह रही बच्चियों प्राची और दीपाली श्रीवास्तव ने देशभक्ति गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । मऊ के गाँव बरबोझी, देवलास से कुमारी भूमि सिंह ने भाषण प्रस्तुत किया जिसमें स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित किया गया।
मऊ के देवकली देवलास गाँव निवासी मिताक्षरा पाण्डेय, मैत्रेयी पाण्डेय व उत्कर्ष पाण्डेय ने क्रमशः भाषण, नृत्य व कविता पाठ प्रस्तुत किया । दिल्ली से आयुष्मान झा तथा अपूर्वा झा ने क्रमशः देशभक्ति गीत और कविता पाठ किया । देवरिया से अभ्यास पाण्डेय ने भोजपुरी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इन सभी बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अंजीका वर्मा, आयुष्मान झा तथा अभ्यास पाण्डेय ने देशभक्ति के कई गीत प्रस्तुत किये जिसकी दर्शकों ने बहुत सराहना की। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संचालक देवकान्त पाण्डेय ने इन बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।