कोरोना को लेकर आईसीएमआर टीम ने किया सर्वे, लिये ब्लड सैम्पल
मऊ। कोरोना के समुदाय में संक्रमण का पता लगाने के लिये इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा सर्वे के लिए मऊ समेत प्रदेश के नौ जिलों को चुना गया है। केन्द्रीय स्तर की टीम ने विशेषज्ञो की देखरेख में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 10 क्लस्टर में 400 लोगों के ब्लड सैम्पल लिए । आईसीएमआर सर्वे का उद्देश्य कोरोना संक्रमण और उससे शरीर में एंटीबाडीज का पता लगाना है। यह जानकारी जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने दी ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीशचन्द्र सिंह ने बताया कि आईसीएमआर की टीम कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को लेकर सर्वे करने के लिए आई थी। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले के विभिन्न जगहों और अलग-अलग लोगों का रैंडम सर्वे किया गया। यह सर्वे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नेशनल सेन्टर फॉर डिजीज कंट्रोल और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर किया गया।
जिला महामारी विशेषज्ञ रविशंकर ओझा ने बताया कि आईसीएमआर की टीम के एलाईजा टेस्ट के जरिये ब्लड सैम्पल सर्वे का उद्देश्य कोरोना वायरस से महामारी के कम्युनिटी ट्रांसमिशन और लोगों में इसके संक्रमण से रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाना है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के चार पॉज़िटिव मरीज मिले हैं जिसमें से 3 एक्टिव हैं। यह सभी माइग्रेट अर्थात बाहर से आए हुए हैं,। सामुदायिक संक्रमण का अब तक कोई लक्षण परिलक्षित नहीं हुआ है।

