चर्चा में

नेपाल सहित पूरे भारत में बाबा गणिनाथ जी के करोड़ों भक्तों ने घर घर “बुद्धि -शुद्धि” यज्ञ हवन का किया आयोजन

(आनन्द कुमार)

मऊ। बिहार सरकार को जगाने के लिए मद्धेशिया समाज सहित बाबा गणिनाथ जी के लाखों करोड़ों भक्तों ने एक साथ पूरे भारत सहित नेपाल में नितिश सरकार के खिलाफ जागरण का शंखनाद का आयोजन किया। समाज के लोग व बाबा के भक्त बिहार सरकार से पलवैयाधाम के संरक्षण-सम्बर्धन की मांग करती रही है। लंबे प्रयासों के बाद वो सुखद दिन भी आया जब बिहार सरकार ने पलवैयाधाम को पर्यटन का दर्जा प्रदान करते हुए इसके विकास के लिए ₹7.62 करोड़ की स्वीकृति भी दे दी। लेकिन खेद का विषय है कि तदोपरांत विकास का कार्य अभी तक सरकारी फाइलों में टेंडर/रीटेंडर की अनवरत प्रक्रिया में फंस कर राजनीति की शिकार हो गई। समाज के लोग इस लेट लतीफी पर अनेको बार सरकार तथा जिम्मेदार अधिकारियों से कार्यारम्भ हेतु अनुरोध किया जाता रहा, पर परिणाम शून्य रहा। करोड़ों बाबा के भक्त व्यथित हैं तथा इस लेटलतीफी में आशंकित भी हैं कि कहीं यह विकास का कार्य कोरी घोषणा तो नही है।
इस संदर्भ में बिहार सरकार की सुस्ती/लापरवाही को जगाने के लिये दिनांक 6 जून को नेपाल सहित पूरे भारत देश में बाबा गणिनाथ जी के करोड़ों भक्त जन घर घर “बुध्दि -शुध्दि” यज्ञ /हवन किया। इस अभियान में अखिल भारतीय मध्यदेशीय सभा की ओर से पूरी शिद्दत के साथ शामिल होकर हम अपने बाबा के प्रति अटूट श्रध्दा को व्यक्त करेंगें।
इस अभियान में समस्त गांव/नगर/जनपद/प्रदेश/राष्ट्रीय इकाई युवा एवं महिला सहित सभी अपने अपने घरों या वांछित सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुये छोटे छोटे समूहों में “बुद्धि शुद्धि यज्ञ /हवन का आयोजन जिला युवा कमेटी ,नगर युवा कमेटी ,इंदारा, कोपागंज, पुराघाट, फरीदपुर, आदि जगहों पर किया गया इस मौके पर युवा प्रदेश महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया, जिला महामंत्री, वेद प्रकाश आर्य, गौरव मद्धेशिया, जिला युवा महामंत्री, अमरनाथ मद्धेशिया, प्रिंस मद्धेशिया, विकाश गुप्ता, शुभम गुप्ता, अतुल गुप्ता, दीपक मद्धेशिया, विनोद गुप्ता, रोशन गुप्ता, रवि मद्धेशिया, गोपाल गुप्ता आदि मद्धेशिया समाज के लोगो ने हवन यज्ञ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *