निश्छल प्रेम के निशान छोड़ गए निर्वैर जी
– राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की
– देश-विदेश से पहुंचे हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
– वरिष्ठ राजयोगी बी के निर्वैर भाई का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
– चिकित्सा, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्र स्तर पर किए कई उल्लेखनीय कार्य
– 19 सितंबर को अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में रात्रि 11.30 बजे ली थी अंतिम सांस
आबू रोड। अपने विराट हृदय, दयालुता, समर्पण भाव और त्याग-तपस्या से राजयोगी बीके निर्वैर भाई निश्छल प्रेम के वह निशान छोड़ गए जो सदा लाखों लोगों की स्मृति में प्रेरणा बनकर मार्गदर्शन करते रहेंगे। रविवार दोपहर 12 बजे गार्ड ऑफ ऑनर के सम्मान के साथ आपके पार्थिक शरीर को हजारों लोगों की मौजूदगी में मुखाग्नि दी गई। एक तपस्वी के महाप्रयाण से हर आंख नम थी। आपने चिकित्सा, शिक्षा सहित समाजसेवा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए।
राजयोगी बीके निर्वैर के देवलोकगमन पर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मु, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे सिंधिया सहित देश-विदेश से अनेक गणमान्य लोगों ने शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
प्रातः 8 बजे से उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। कॉन्फ्रेंस हॉल के बाहर अंतिम यात्रा के पूर्व शांतिवन के गार्ड ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर संस्थान की देश-विदेश से पहुंची सभी वरिष्ठ बहनें और भाई मौजूद रहे। मुक्तिधाम में विधि-विधान से संस्थान की मुख्य प्रशासिका 100 वर्षीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।
बता दें कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के महासचिव राजयोगी बीके निर्वैर का 19 सितंबर को रात्रि 11.30 बजे अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में देवलोक गमन हो गया था। इसके बाद 20 सितंबर उनके पार्थिव शरीर को मुख्यालय शांतिवन लाया गया, जहां कॉन्फ्रेंस हाल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। 21 सितंबर को माउंट स्थित सभी परिसरों में उनकी बैकुंठ यात्रा निकाली गई।
साथ ही पूर्वांचल की ओर से संस्था का प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्रीय निदेशिका बी के सुरेंद्र दीदी के शोक संदेश के साथ संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी बी के दीपेंद्र, बी के विपिन, बी के मोहन के साथ बी के गंगाधर ने संस्था के महासचिव राजयोगी बी के निर्वैर को हजारों लोगों के बीच से अंतिम विदाई दी।