उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया पर यूपी भाजपा विरोधियों पर कटाक्ष करके दिखा रही आइना,योगी हिट तो सपा नाकाम

( विजय कुमार गुप्ता लखनऊ से )

2022 चुनाव को देखते हुए भाजपा का सोशल मीडिया कैम्पेन आक्रामक होता जा रहा है। भाजपा ने
अपने सोशल मीडिया कैम्पेन में कई नए प्रयोग किए हैं. इस बार कॉर्टून के जरिए विरोधियों पर हमला बोला जा रहा है.
कॉर्टून की एक पूरी शृंखला है, जिसे बीजेपी अपने ऑफ़िशियल हैंडल से लगातार ट्वीट कर रही है. सप्ताह में दो-तीन कॉर्टून ट्वीट हो रहे हैं.सिर्फ़ बीजेपी के
कार्यकर्ताओं का ध्यान खींच रहे बल्कि इसकी आक्रामक शैली की वजह से इनको लेकर चर्चा हो रही है. 
बीजेपी की सोशल मीडिया की रणनीति 2017 के विधानसभा चुनाव और 2014-2019 के लोकसभा चुनाव में कारगर साबित हुई है. इसलिए इसमें
अलग-अलग प्रयोग किए जा रहे हैं. मिशन 2022 को देखते हुए इसके लिए यूपी में सोशल मीडिया के अभियानों और उससे की जाने वाली बातों को और धारदार बनाया गया है


भाजपा के सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक अंकित सिंह चंदेल ने बताया कि वर्तमान राजनीति के संदर्भ में सटीक औऱ दिलचस्प कार्टून से युवा ख़ास तौर पर जुड़ता है. देखा गया है कि ट्विटर पर सीधे तौर पर बात कहने से जितने लोग ट्वीट देखते हैं उससे ज़्यादा इमप्रेशन इसमें आते हैं.
इससे लोगों को समझ में आता है सपा, बसपा और कांग्रेस ने कैसे जनता को मूर्ख बनाकर शासन किया। हम कार्टून से यही फर्क बताने का प्रयास कर रहे हैं


यूपी बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि कॉर्टून अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है और हम लोग कॉर्टून और एनीमेशन का
प्रयोग कर सपा-बसपा के कारनामे लोगों को याद दिला रहे हैं.’ इन सभी कार्टूनों की एक ख़ास बात ये है कि सीएम योगी की लोकप्रियता को तो
दिखाया ही गया है पर अखिलेश यादव को भी नाकाम होते हुए दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373