अपना जिला

दारा सिंह चौहान के पक्ष में दयालु ने लगाई चौपाल, विधायक रहे मौजूद

मऊ। घोसी विधान सभा के उपचुनाव में चुनावी चौपाल मे भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में टडियावं में व्यापक जनसंपर्क किया। शुक्रवारों चौपाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने भाजपा को विकास के लिए वोट देने की अपील की तथा कहा कि आप घोसी के विकास के लिए जो मौक़ा मिला है उसकी क़ीमत समझ अपना नेता चुने।
इस अवसर पर लखनऊ खंड से शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने घोसी की जनता से कहा कि यह चुनाव भाजपा को जीताकर मोदी योगी के जनहित योजनाओं को मजबूत करें।
विधायक कुशीनगर रजनीकांत त्रिपाठी ने कहा कि घोसी की प्रबुद्ध जनता के उत्साह को देखकर यही लगता है कि भाजपा चुनाव जीत रही है।
ओमप्रकाश पांडेय, पूर्व महामंत्री अरविन्द तिवारी, हरदत्त शुक्ला, नवीन सिंह, ओमकार सिंह, एडवोकेट अनिल पांडेय, कपिलमुनि पांडेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।संचालन अजय तिवारी ने किया ।
वहीं डांडी ख़ास शक्ति केंद्र मंडल कोपागंज के बूथ की बैठक शक्ति केंद्र प्रभारी अजय कुमार तिवारी तथा मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्त तथा तडियाव की बैठक आयुष मंत्री दयाशंकर मिस दयालु, एमएलसी उमेश द्विवेदी के द्वारा संबोधित की गईं तथा कमल निशान को जनता से जिताने की अपील की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *