सकुशल संपन्न हुआ सात दिवसीय अभिषेकात्मक महायज्ञ
आजमगढ़। ग्राम अरारा में चल रहे सात दिवसीय अभिषेकात्मक यज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन बड़ी धूमधाम से हुआ। सात दिवस से लगातार भगवान भोलेनाथ जी का भब्य रुद्रा अभिषेक हुआ और दिब्य महादेव जी का श्रृंगार एवं भब्य आरती हुई और संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक अरुण जी महाराज जी के द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों को कथा का रसपान कराया गया। यज्ञाचार्य आचार्य श्री भूपेश चौबे जी के द्वारा भोलेनाथ जी का अभिषेक एवं पूजन का कार्य संपन्न हुआ। यज्ञ के यजमान् राहुल पांडेय प्रिंस बाबा हुआ वशिष्ठ पांडेय सहित समस्त ग्रामवासी व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।