उत्तर प्रदेश

सॉल्वर पेपर गैंग के 11 पुलिस के गिरफ्त में

साल्वर गैंग के पकड़े गए आरोपी

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की पुलिस ने सॉल्वर पेपर गैंग गिरोह के 11 लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है। आगमी यूपी टेट परीक्षा के पहले इस तरह के गिरोह पर औरैया पुलिस की सफलता पर लोगों को फक्र है। अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देशन में एसओजी व दिबियापुर थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से मोबाइल फोन प्रिंटर लैपटॉप व प्रवेश पत्र बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पेपर लीक व सॉल्वर गिरोह पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

उन्होंने कहा कि कई दिनों से पुलिस के पास यह सूचना आ रही थी कि थाना दिबियापुर अन्तर्गत कुछ लोग जो यूपी टेट परीक्षा होती है तथा अन्य जो प्रतियोगी परीक्षा होती है उसमें ये लोग साल्वर गैंग और पेपर लिक करवाने का काम करते हैं। एसपी ने कहा कि आगामी यूपी टेट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए एसओजी होने वाले परीक्षा का पेपर आउट करने का गिरोह है जो काफी सक्रियता से लगा रहता है पिछला जो सीटेट का पेपर आउट हुआ था और आगामी जो होने वाला है उसके मद्देनजर पुलिस व एसओजी की टीम ऐसे गिरोह के लोगों को पकड़ने के लिए लगी थी और उसी में यह गिरोह विभिन्न सामानों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पकड़े गए गिरोह का मुख्य सरगना पवन कुमार पोरवाल कानपुर देहात का रहने वाला है। उसके नीचे हिमांशु, वीरू, वीरेन्द्र, विजेंद्र, अमित इत्यादि हैं। इन सभी का गैंग में अलग अलग रोल निर्धारित था। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि यूपी और बिहार के कई गैंगों से मिलकर पेपर के साल्वर बैठाते थे। गिरोह में पकड़े गये लोगों की संख्या 11 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *