ब्रह्मभोज कार्यक्रम से लौट रहे युवक की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पशु के चपेट में आने से मौत

रानीपुर/ मऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार की रात बाइक से एक तेरही से लौट रहे युवक की पशु के अचानक आ जाने और उसको बचाने के चक्कर में दुर्घटना में मौत हो गई। रानीपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर थाना क्षेत्र के नियामतपुर बगली निवासी सुनील कुमार मौर्या 32 वर्ष पुत्र स्व. किशोर मौर्या बाइक से शनिवार को रात दस बजे के करीब मुहम्दाबाद गोहना से ब्रह्मभोज के कार्यक्रम से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान शमशाबाद के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पशु को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे उसे गम्भीर छोटे आई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची 108 एम्बुलेंस युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रानीपुर लेकर आई। जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।