पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान का मऊ आगमन, संतोष चौहान ने किया स्वागत

मऊ। ग्राम सभा बरलाई में आयोजित ग्राम चौपाल में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री संतोष चौहान द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान का प्रथम जनपद आगमन पर स्वागत किया गया। प्रभुनाथ चौहान ने सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बालिकाओं के शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सभी गरीब घर की कन्याओं का विवाह कराकर उनको प्रमाणपत्र और सरकार द्वारा उपहार और उनके खाते में सीधे 20 हजार भेजे जा रहे है साथ ही जनधन, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधान मंत्री गरीब अन्नं कल्याण योजना सहित अनेको योजनाओं पर विस्तार पूर्वक बताया साथ ही उन्होंने प्रशासन के लोगो को चेताते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी पिछड़े वर्ग के लोगो के साथ अन्याय करेगा तो उसे बख्शा नही जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री संतोष चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों किसानों युवाओं महिलाओं मजदूर लोगो की सरकार है इस सरकार ने बिचौलिए को दरकिनार करते हुए सीधे जनता को योजनाओं का लाभ देना शुरू किया है तबसे विपक्षी दलों में हाहाकार मचा हुआ है 2022 के चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है कि विपक्ष बिना किसी मुद्दे के चुनाव लड़ रहा है।जनता इन लोगो की मानसिकता को भाप चूंकि है और जनता यह भी जानती है कि देश सुरक्षित हाथों में है देश की सीमाएं सुरक्षित है गरीब किसान मजदूर इस कोरोना महामारी में भी संबल के साथ खड़ा है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रिलोकी चौहान, श्री राम जायसवाल, मनोज जायसवाल, रामप्रवेश राजभर, तबरेज आलम,कमल चौहान, शाह आलम,चंद्रजीत चौहान, लल्लन यादव, चन्द्रभान चौहान, सुरेश चौहान, आनंद सिंह रैकवार, शेषनाथ सिंह, आनंद सिंह, दयानंद चौहान, गुड्डू, श्यामलाल, जितेंद्र यादव, राजू चौहान, सत्यप्रकाश,धर्मेंद्र योगी आरती, जया, उषा, विमल, रंभा आदि उपस्थित रहे।