क्रिकेट के होनहार तलाशेगी मऊ क्रिकेट संघ : डॉ संजय सिंह
० शारदा नारायण बालक बालिका जिला स्तरीय क्रिकेट गोल्ड कप का हुआ उद्घाटन
मऊ। शारदा नारायण बालक बालिका जिला स्तरीय क्रिकेट गोल्ड कप का उद्घाटन डॉ भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मऊ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ संजय सिंह ने खिलाड़िओ को प्रोत्साहित करते हुए ये आश्वासन दिया की आपको जो भी भविष्य में ज़रूरत पड़ेगी उसके लिए मऊ क्रिकेट संघ हमेशा आपके साथ रहेगा साथ ही जो होनहार बच्चो का चयन कर उन्हें स्पेशल कैंप करने के लिए कानपूर भेजा जायेगा। मऊ क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अजित सिंह ने खिलाड़िओ को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। उद्धघाटन मैच सरफ़राज़ क्रिकेट अकादमी घोसी व एन ए सी ए मऊ के बीच खेला गया जिसमे मऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया जिसमे निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाये जिसमे सत्यम चौहान ने सर्वाधिक 40 रन का योगदान दिया। घोसी की तरफ से आरिश ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उत्तरी घोसी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। घोसी की तरफ से आदर्श ने सर्वाधिक 37 रन का योगदान दिया जिसके लिए उन्हें मैच ऑफ़ थे मैच से प्रुस्कृत किया गया। इस मौके पर उपक्रीड़ाधिकारी मुकेश सबरवाल, सेक्रेटरी साबिर खान, नाज़िर खान आदि लोग मौजूद रहे।