अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे टैक्स बार के अधिवक्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
0 सिटी मजिस्ट्रेट बोले, राज्यकर आयुक्त लखनऊ को लिखेंगे पत्र
0 वाणिज्य कर कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन- धरना
0 मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने किया नारेबाजी
मऊ टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं लंबे समय से जमे कर्मचारियों के स्थानांतरण के मुद्दे को लेकर मंगलवार को भी धरना जारी रहा धरने के दौरान अधिवक्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा तदोपरांत सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि राज्यकर आयुक्त लखनऊ को पत्र लिखकर समस्या का निदान कराया जाएगा । उधर अधिवक्ताओं ने कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करके जमकर नारेबाजी किया। चेतावनी दी कि मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन चलता रहेगा
टैक्स बार एसोसिएशन मऊ की बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री दीनानाथ शाह एडवोकेट ने कार्यालय उपायुक्त राज्य कर मऊ के कर्मचारी गण द्वारा आए दिन अधिवक्ता गण व व्यापारी गण से अमर्यादित आचरण व अनियमित रूप से किए जा रहे कार्य व उच्च अधिकारीगण से इस संबंध में बार-बार ध्यान आकृष्ट किए जाने के बावजूद कर्मचारी गण को खुला संरक्षण मिल रहा है । कार्यालय अपर आयुक्त ग्रेड वन राज्य कर वाराणसी जोन प्रथम वाराणसी के स्थानांतरण आदेश संख्या 1022 दिनांक 29 जून 2022 द्वारा किए गए स्थानांतरित कर्मचारी गण श्री दयाराम सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा व सीताराम प्रशासनिक अधिकारी गण के संबंध में पारित आदेश का स्थानी कर कार्यालय द्वारा अनुपालन आज तक नहीं कराया गया । जिस के संबंध में विगत दिनों से संघ आंदोलित होकर विभिन्न स्तर पर पत्राचार करने के क्रम में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जा चुका है।
ज्ञापन में धरना प्रदर्शन के लिए संघ के उद्वेलित होने का उल्लेख किए जाने के क्रम में संयुक्त आयुक्त कार्यपालक राज्य कर आजमगढ़ संभाग आजमगढ़ श्रीराम सरोज द्वारा निर्गत पत्र संख्या 11125 दिनांक 17 जनवरी 2023 को सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जिसमें अधिवक्ता गण द्वारा कर्मचारी गण के संबंध में की गई मांगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन किए जाने की सूचना को आंतरिक कार्य में बिना वजह हस्तक्षेप व राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाली गतिविधियां नहीं करने का उल्लेख करते हुए संघ के लोकतांत्रिक विचारों पर प्रहार किया गया है । साथ ही संयुक्त आयुक्त राज्य कर ने लोकतांत्रिक मूल्य के प्रति अपनी अज्ञानता व संवेदनहीनता का परिचय दिया है|
संचालन करते हुए महासचिव अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि संघ द्वारा सम्यक विचारों प्रांत निम्न प्रस्ताव पारित किया गया है। इसमें संयुक्त आयुक्त राज्य कर आजमगढ़ संभाग आजमगढ़ श्रीराम सरोज द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति की गई सार्वजनिक लिखित टिप्पणी प्रसंग अत्यंत असहज होकर संघ इसकी तीव्र निंदा करता है ।
इसके अलावा नवीन घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री जी से हस्तक्षेप की मांग हेतु विस्तृत पत्र प्रेषित किया जाएगा । वाणिज्य कर कार्यालय जनपद मऊ में दीनानाथ शाह अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन मऊ के नेतृत्व में धरना -प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, अलाउद्दीन बादशाह वरिष्ठ उपाध्यक्ष टैक्स बार गणेश प्रसाद उपाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह मंत्री एडवोकेट, बृजेश सिंह एडवोकेट उत्तम सिंह, शिवाजी सिंह, प्रयागराज वर्मा, अतुल सिंह,विपुल सिंह,अरुण सिंह,नीरज मिश्रा, शहजाद अहमद, योगेंद्र कुमार, वसीम अख्तर, पंकज गुप्ता, हेमंत कुमार, शाह जफर, अंकित गुप्ता, मनोज कुशवाहा, मो. तलहा और राहुल यादव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
पूरी खबर बस एक क्लिक में।
https://youtube.com/watch?v=BlCrXTD2cH0&si=EnSIkaIECMiOmarE