अपना जिला

एमजीएनसीआरई ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित कर उद्यमिता और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने का पहल करता है : त्रिवेणी

सादात। बापू महाविद्यालय सादात में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआरई) के तत्वावधान में सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय उद्यमिता विषयक मेला आयोजित किया गया। मेले में स्टाल लगाकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्पादों की बिक्री किया।
मेले का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने किया। उन्होने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के उत्थान और ग्रामीणों के रहन-सहन, शिक्षा, कौशल रोजगार, उद्यमिता और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु छात्र सहायता समूह द्वारा माह जनवरी में पराक्रम दिवस पर (खिचड़ी के पकवान) का स्टाल लगाकर बिक्री किया गया। सीमित संसाधन में किस प्रकार कुटीर उद्योगों की स्थापना कर जीवन बेहतर बनाया जा सकता है। डा. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि एमजीएनसीआरई. के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित कर उद्यमिता और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने का पहल करता है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो और युवाओं के जीवन शैली के स्तर में सुधार हो। साथ ही यह प्रयास किया जाता है कि युवाओं को बहुकौशल प्रदान करते हुए कुशल बनाना है। मेले में प्रथम सहायता समूह में आदित्य प्रजापति, सूरज कन्नौजिया, शिव वर्मा, नीरज सिंह, रौनक पांडेय, वैष्णवी वर्मा, अलीशा, नंदिनी, सुप्रिया सिंह, कोमल राय, ज्योति कुमारी ने अपने उत्पाद की विक्री हेतु स्टाल लगाया। प्राचार्य समेत शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने इसका लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *