पुण्य स्मरण

जन्मभूमि सेमरी में जयंती पर याद किए गए विकास पुरुष कल्पनाथ राय

० भाजपा नेता डॉ सीता राय ने कहा कि मेरे आदर्श राजनीतिक व्यक्तित्व होने के साथ-साथ विकास पुरुष ने मुझे राजनीति का ककहरा सिखाया

मऊ। जनपद के प्रणेता, विकास के योद्धा दिवगंत कल्पनाथ राय की जयंती पर उनके जन्मभूमि सेमरी में जनपद के शीर्ष राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सुबह से देर शाम तक जमावड़ा रहा‌ विकास पुरुष को भावभीनी श्रद्धांजलि, भावांजलि अर्पित करने के साथ ही सब ने अपने मनोभाव व्यक्त किया। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ भजन माला के बीच उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर विचार विमर्श होता रहा।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ सीता राय कहा कि मेरे आदर्श राजनीतिक व्यक्तित्व होने के साथ-साथ उन्होंने मुझे राजनीति का ककहरा सिखाया। अपने कर्म और सर्वांगीण विकास से जनमानस का मन जीतने का उनका वाक्य आज भी मुझे प्रेरणा देता है। उनके जाने के बाद राजनीतिक रूप से पिछड़े घोसी लोकसभा को पूर्वांचल में विकास का मॉडल बनाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके सिखाए रास्तों पर मैं सदा चलती रहूंगी।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता ने कहा कि मऊ का ज़र्रा ज़र्रा स्व. कल्पनाथ राय के सोच व कार्य की देन है, उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता‌ । पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना दुबे ने कहा विकास के असली जनक व असली जननेता थे कल्पनाथ राय। उनका जुनून वह जोश सिर्फ विकास को लेकर था।
इस अवसर पर छोटू प्रसाद, सत्य मित्र सिंह दिनेश, गणेश सिंह, आनंद सिंह रैकवार, जिला महामंत्री राकेश मिश्रा, मधुबन नगर पंचायत की अध्यक्ष माधुरी मद्धेशिया, शंकर मद्धेशिया, ज्योति सिंह, मीना अग्रवाल, कंवल गिरी, विजय सिंह, पुरुषार्थ सिंह, पद्मेश तिवारी, नन्हे सिंह रिंकू सहित दर्जनों लोगों ने कल्पनाथ के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान धर्म आचार्य गोपाल तिवारी व कथा वाचिका रागिनी मिश्रा ने भजन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *