अल्ताफ अंसारी को दूसरी बार सपा का राष्ट्रीय कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर हुआ स्वागत
मऊ। समाजवादी पार्टी के मनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्ताफ अंसारी को लगातार दूसरी बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी में सदस्य बनाए जाने पर आज दिनांक 02.02.2023 को जिला पार्टी कार्यालय मऊ पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री अल्ताफ अंसारी ने कहा के हमें पद की कोई लालसा नहीं है ना हमने अपने महबूब नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से कभी मांगा लेकिन फिर भी राष्ट्रीय कमेटी में लगातार अपने साथ जो रखने का दुलार प्यार दिया है मैं उनका बहुत-बहुत आभारी हूं उन्होंने हमारे जैसे कार्यकर्ताओं पर विश्वास किया और जहां भी जरूरत पड़ती है माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हमको भेजने का काम करते हैं मैं निष्ठा पूर्वक जो भी पार्टी हित में होता है निसंकोच मैं वही करता हूं जिसे पार्टी का हित हो मैं कभी यह लालसा नहीं लिया की पार्टी ने हमें क्या दिया माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हमारे जैसे गरीब बुनकर के बेटा को दो दो बार विधानसभा में भेजने हेतु प्रत्याशी बनाया लेकिन हमारे विधानसभा का दुर्भाग्य कहिए हम विधानसभा में नहीं जा पाया जिसको जनता ने सदन में भेजा वह हमेशा जेल में ही रहा अपने प्रतिनिधि के अभाव में दर-दर की ठोकरें खा रही है सदर विधानसभा की सदन में न तो कोई आवाज उठाने वाला है ना ही कोई जनता का दुख दर्द सुऩने वाला है आज यह बुनकर का बेटा सदन में होता तो पूरा प्रदेश मऊ के सदर विधानसभा की पहचान एक बुनकर विधानसभा के रूप में जरूर होती लेकिन मैं आशान्वित हूं कि भविष्य में ऐसा मौका जरूर मिलेगा सदर विधानसभा की आवाज मऊ जनपद की पहचान उत्तर प्रदेश की पहचान बनाने में कामयाब रहूंगा। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिले के जिला अध्यक्ष श्री दूधनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पार्टी हित में एक सच्चे हीरा का पहचान किया है जिसकी पहचान उसके संघर्षों से जाना जाता है अल्ताफ अंसारी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हुए जिस तरह जनपद मऊ में समाजवादी पार्टी को अपने संघर्षों से मजबूत किया कार्यकर्ता भी आज उनके संघर्षों को याद करके बयां करते हैं कि जिस तरह से अल्ताफ भाई संघर्ष करते थे आज की जालिम सरकार होती तो उनके ऊपर अनेकों मुकदमा कर देती लेकिन तब की सरकार में एक नैतिकता होती थी एक विपक्ष की भूमिका होती थी विपक्ष की आवाज उठाने के लिए संघर्ष का रास्ता होता था आज वह संघर्ष करने पर यह जालिम सरकार उस नेता कार्यकर्ता को झूठे और फर्जी मुकदमों में फंसाने का काम करती है लेकिन समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता संघर्षों से पैदा होते हैं संघर्ष ही उनकी पहचान होती है आने वाले समय में इस जालिम सरकार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ही उनका मुंह तोड़ जवाब देते हुए उखाड़ फेंकेंगे और समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेंगे। आज के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष अरशद जमाल पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव साधु, पूर्व ज़िला अध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव , जिला महासचिव कुददूश अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष रामधनी चौहान वरिष्ठ नेता रामधनी यादव, प्रदेश सचिव नन्हकू राजभर, प्रदेश सचिव महेंद चौहान, मुखतार हुसैन, अशोक यादव,राजेश यादव, धीरज राजभर, शाहनवाज़ आलम, पंकज उपाध्याय,विजय लाल यादव, इंतेखाब आलम, अरशद रियाज़, डाक्टर ओमप्रकाश यादव, जहीर सेराज, सोयेब नुमानी, अब्दुस सलाम,बन्ने खान, अखण्ड प्रकाश, गौरव पाण्डेय, संभू सोनकर, दानिश पालकी, खुर्शीद खान, अकील अंसारी, इकबाल सभासद, अखिलेश यादव, अशोक पाल, श्रीकान्त यादव, हबीब सेठ, पंकज राय,आदि नेता उपस्थित थे।