मऊ की बेटी का बंगलुरु की कंपनी ALSTOM में हुआ चयन
फतेह बहादुर गुप्ता…
रतनपुरा कस्बा निवासी एवं जिला चिकित्सालय बलिया के पूर्व चीफ फार्मासिस्ट अविनाश चौरसिया की सुपुत्री इंजीनियर निवेदिता चौरसिया का चयन ALSTOM कंपनी बंगलुरु में हुआ है। 29 जुलाई 2023 को बंगलुरू से हैदराबाद की यूनिट में एक साल की ट्रेनिंग में जाएगी। उसे फिलहाल 7.5 लाख रुपए का पैकेज मिला है।
1 वर्ष की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसका पैकेज 15 लाख रुपए हो जाएगा। रतनपुरा की बिटिया का आकर्षक पैकेज पर चयन होने पर अनेक लोगों ने उसे बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि निवेदिता चौरसिया ने एनआईटी मेघालय शिलांग से VLSI से एमटेक किया है। अविनाश चौरसिया इन दिनों प्रयागराज में चीफ फार्मासिस्ट है।