द केरला स्टोरी देश की सभी बच्चियों को अवश्य देखनी चाहिए: गुलाब देवी
० एबीवीपी के प्रांतीय छात्रा सम्मेलन में उमड़ा बेटियों का हुजूम
मऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत द्वारा प्रांतीय छात्रा सम्मेलन नगर के सहादतपुरा क्षेत्र के आर. एस. पैलेस के सभागार में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की मौजूदगी में किया गया। अपने संबोधन में गुलाब देवी ने कहा कि एबीवीपी छात्राओं को सशक्त बनाने का नेतृत्व कर रही हैं, सारी शक्तियां हमारी बेटियों के अंदर है वह अन्नपूर्णा, सरस्वती व काली के रूप में है।
उन्होंने हाल के ही दिनों में आयी फिल्म द केरला स्टोरी का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की सभी बच्चियों को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए।
कहा कि हम अपने ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक विचारों को अर्जित करने के लिए करें। एबीवीपी से जुड़ा हुआ व्यक्ति चरित्रवान और देशभक्ति से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संकल्प के बिना कार्य नही हो सकता और कार्य के बिना सफलता प्राप्त नहीं होती हैं।
एबीवीपी में बड़ी मात्रा पूर्णकालिक के रूप में छात्राएं संगठन का कार्य कर रही हैं।
एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी प्रताप सिंह ने कहा कि अखिल विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र व राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है।
एबीवीपी गोरक्ष प्रांत द्वारा आयोजित यह प्रांत छात्रा सम्मेलन समाज और संगठन में छात्राओं की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनायेगा।
एबीवीपी गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित यह छात्रा सम्मेलन अपने आप में ही एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में इस सम्मेलन से संगठन कार्य को और अधिक गति प्रदान होगी।
इस अवसर पर गोरक्ष प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री हरदेव, प्रांत छात्रा कार्य प्रमुख सुश्री दीक्षा सिंह, समाजसेवी श्रीमती नूतन सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु सिंह मऊ व रसड़ा जिला संगठन मंत्री अनूप, समाजसेवी राजा ज्योति आनंद सिंह, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती बीना गुप्ता, प्रशांत त्रिपाठी, शशीकांत मंगलम सहित हजारों संख्या में पूरे प्रांत से स्त्री शक्ति एवं अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही l
० शोभयात्रा में दिखा छात्राओं का जोश, हुआ पुष्प वर्षा…
मऊ। एबीवीपी गोरक्ष प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत छात्रा सम्मेलन में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गयी। जिनमें छात्राओं ने गगनचुम्बी उद्घोष के साथ प्रतिभाग किया।
शोभयात्रा का जगह जगह पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रतीक जायसवाल के साथ सभासद नीरज गुप्ता, आकाश गुप्ता, शिव चौहान, कार्तिक चौरासिया, आर्यन वर्मा, मनीष अग्रवाल, गौरव, मयूर इत्यादि मौजूद रहे।