व्यापारी नेता Sandip Bansal के बर्थ-डे पर थैलीसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए किया रक्तदान

०पहला रक्तदान व्यापारमंडल के युवा संगठन के जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक मद्धेशिया व रवि खुशवानी को फूल व बुके देकर किया गया उत्साहवर्धन
०नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
मऊ । अखिल भारतीय उद्योग मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री संदीप बंसल का जन्मदिवस व्यापारियों ने गुरुवार को सेवा संकल्प के रुप में मनाया। इस दौरान व्यापारियों ने शारदा नारायण हास्पिटल में थैलीसीमिया ग्रसित बच्चों को कपड़ा, दवा समेत अन्य सामानों का वितरण करते हुए रक्तदान भी किया। समारोह के दौरान एक दर्जन व्यापारियों ने थैलीसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि थैलीसीमिया ग्रसित बच्चों की मदद करके व्यापारियों ने काफी प्रेरणादायी कार्य किया है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने कहा रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है, इसलिए इस पुनीत कार्य में सभी वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए। सबसे पहले रक्तदान करने वाले व्यापारमंडल के युवा संगठन के जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक मद्धेशिया व रवि खुशवानी को फूल व बुके देकर व्यापारियों ने उत्साहवद्र्धन किया। साथ ही साथ व्यापारियों ने थैलीसीमिया ग्रसित बच्चों को कपड़ा, दवा समेत अन्य सामानों का वितरण भी किया। अंत में शारदा नारायण हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय सिंह, डॉ. सुजीत सिंह ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से व्यापार मंडल के जिला महामंत्री कन्हैया लाल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, अनिल बरनवाल, जिला महामंत्री महातम यादव, अभिषेक मद्धेशिया, हेमराज गुप्ता, नीरज अग्निवेश, गामा यादव, अभिषेक गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मोहम्मद राफे अंसारी, खालिद मुस्तफा, अयाज अहमद, सरफराज अहमद आदि मौजूद रहे।



