अपना जिला

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी मऊ के लकी ड्रा में पूजा मद्धेशिया बनीं स्कूटी विनर!

मऊ।किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी मऊ द्वारा आयोजित “शॉप एंड विन स्कीम” के तहत हुए अंतिम स्कूटी लकी ड्रा में शहर की पूजा मद्धेशिया ने अपनी किस्मत चमका दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ सर्जन डॉ. एस.सी. तिवारी ने विजेता पूजा मद्धेशिया को स्कूटी की चाबी प्रदान की।

डॉ. एससी तिवारी ने कहा —

“किसना ने मऊ में उच्च गुणवत्ता और ट्रेंडिंग डिज़ाइन की ज्वेलरी उपलब्ध कराकर शहर के विकास और ग्राहकों के विश्वास को नई दिशा दी है।”

विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह ने भी किसना टीम की सराहना करते हुए कहा —

“कम समय में किसना ने जो पहचान और भरोसा हासिल किया है, वह क़ाबिले तारीफ़ है।”

खुश नज़र आ रहीं विजेता पूजा मद्धेशिया ने कहा,

“मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं स्कूटी जीतूंगी — किसना के इस लकी ड्रा ने मेरी दिवाली को सचमुच यादगार बना दिया!”

किसना ज्वेलरी मऊ के प्रोपराइटर आशीष साह ने बताया कि —

“कंपनी की ओर से चल रही शॉप एंड विन स्कीम के तहत सभी स्कूटी ड्रा पूरे हो चुके हैं, अब सिर्फ़ कार का ग्रैंड ड्रा बाकी है, जिसकी तारीख़ जल्द घोषित की जाएगी।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक, आमजन और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह उत्साहपूर्ण रहा और किसना ज्वेलरी मऊ में ख़ुशियों की चमक साफ़ झलक रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *