मऊ के कैलाश बिहार में कांग्रेस को करेंगे मजबूत, बनाए गए ऑब्जर्बर
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य AICC निर्वतमान प्रदेश सचिव कैलाश चौहान को बिहार चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें ऑब्जर्बर बनाया पार्टी के इस फैसले से जिले के कांग्रेस जनों में काफी खुशियां देखने को मिल रही है। जिम्मेदारी मिलने पर कैलाश चौहान ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो मुझे दायित्व सौंपा है मैं उसका निर्वहन बड़े ही ईमानदारी एवं लगन के साथ करूंगा आगामी बिहार चुनाव में पार्टी के नीतियों को बिहार के आम जनता के बीच पहुंचाने का भरपूर प्रयास करूंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे एवं राहुल गांधी के सपनों को बिहार में साकार करने के लिए पिछड़े दलित, अल्पसंख्यक एवं अन्य समाज के लोगों को जागरूक कर बिहार में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करूंगा शीर्ष नेतृत्व द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर आभार प्रकट करता हूं।

