उत्तर प्रदेश

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव में 46 का सम्मान

० कोरा आंचल और मैं देवकी नहीं हूं पुस्तक का हुआ विमोचन

प्रयागराज। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज का वार्षिकोत्सव आर्य कन्या गर्ल्स इंटर कॉलेज मुट्ठीगंज प्रयागराज के सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा व विशिष्ट अतिथि आर्य कन्या कालेज के चेयर पर्सन पंकज जयसवाल, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के पुनीत श्रीवास्तव रहे। अध्यक्षता आर यस वर्मा व संचालन सुधा प्रकाश ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात आर यस वर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह संस्था पेंशनर्स के कल्याण उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति हमेशा सजगता से कार्य करती है उसी परिपेक्ष में आज यह वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम पेंशनर्स के मनोबल बढ़ाने वउन्हें संगठन के प्रति उत्साहवर्धन हेतु आयोजित है। इस अवसर की मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
तत्पश्चात 80 वर्ष से अधिक आयु पूरा करने वाले 13 पेंशनर्स को अंगवस्त्रम व माला पहनाकर गीता स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 19 मेधावी छात्राओं व दो राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी छात्राओं को मंच से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसी तरह एसोसिएशन के वीके सिंह पूर्व आयुक्त, डीके राय पूर्व डीआईजी, डॉ जी सी सिंहा कार्डियोलॉजिस्ट, स्वर्गीय डॉक्टर रमा मिश्रा गैकनोलॉजिस्ट के मरणोपरांत उनके पुत्र को सम्मानित किया गया। तथा एसोसिएशन के क्रियाकलापों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 सदस्यों को भी सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से जय श्री श्रीवास्तव के उपन्यास कोरा आंचल और मैं देवकी नहीं हूं पुस्तकों का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिसमें डॉक्टर पीके सिंहा, डॉक्टर सुधा प्रकाश, जय श्री श्रीवास्तव, सर्वेश मिश्रा, एन के जौहरी, जेपी शर्मा आदि ने सुंदर और सुमधुर गीतों से लोगों का मनोरंजन किया व लोगों से ढेर सारी तालियां बटोरी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर्स इस देश व समाज के अनुभव का खजाना है इनके अनुभव का लाभ समाज एवं सरकार को उठाना चाहिए साथ ही पेंशनर्स की समस्याओं व उनकी मांगों का केंद्र व प्रदेश सरकारों को समाधान हेतु विशेष ध्यान देना चाहिए। जिससे पेंशनर्स व वरिष्ठ नागरिकों का समाज में सम्मान हो सके और समाज का ताना-बाना बना रहे मुझे अतीव प्रसन्नता है कि इतनी बड़ी संख्या में पेंशनर्स पहुंचकर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। इस अवसर की मेरी ओर से सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व आयुक्त आर यस वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने कैशलेस चिकित्सा योजना लागू कर दिया इस हेतु उनका बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं। साथ ही उनसे हमारा निवेदन है कि पेंशनर्स जिनकी आयु 65, 70, 75 वर्ष पूरी हो चुकी है उनकी पेंशन वृद्धि पेंशन का 5% 10% 15% के हिसाब से पेंशन वृद्धि किया जाए तथा पुरानी पेंशन बहाल हो यह हम सब की मांग है , प्रयागराज में एम्स अस्पताल की स्थापना हो जिस पर शीघ्र कार्यवाही की जाए उन्होंने आगे यह भी बताया कि यह संगठन पेंशनर्स में आपसी संवाद और सहयोग बना रहे इस उद्देश्य से प्रयागराज में लगभग 25 पेंशनर्स ग्रुप बनाए गए जिसका पेंशनर को लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम में एसोसिएसन के महामंत्री उमेश शर्मा ने क्रियाकलापों की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी, कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद ने एसोसिएशन का वार्षिक आय व्यय व बजट प्रस्तुत किया इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ सदस्य सीता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि जी को अपने हाथ से बनाई गई गणेश जी की तस्वीर उनके सम्मान में भेंट किया।
कार्यक्रम सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में धूमधाम से संपन्न हुआ भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में सुरेंद्र सिंह, पीसीएल श्रीवास्तव, डॉ बीके श्रीवास्तव, तुलसीराम, मनमोहन सिंह ,भगवती प्रसाद, डॉ पीके सिन्हा, श्याम सुंदर सिंह पटेल, आरडी कुशवाहा, एम एल गुप्ता, एस एन भारती, कमलाकांत पांडे, एसएन श्रीवास्तव, रमेश चंद्र पांडे आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन कमलाकांत पांडे जी ने किया व कार्यक्रम सामूहिक भोज के साथ खुशनुमा वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373