24 अदद ई-टिकट जिसमें 07 अदद बिना कैन्सीलेशन टिकट के साथ एक व्यक्ति धराया
गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में अपराध आसूचना शाखा, रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी के निरीक्षक एवं स्टाफ द्वारा 21 दिसम्बर, 2017 को सैदपुर में अवैध रूप से 24 अदद ई-टिकट जिसमें 07 अदद बिना कैन्सीलेशन टिकट के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। उस व्यक्ति के विरूद्व 143 रेल अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में अपराध आसूचना शाखा, रेलवे सुरक्षा बल, भटनी के उपनिरीक्षक एवं स्टाफ द्वारा 21 दिसम्बर, 2017 को सोनबरसा बाजार अवैध रूप से 13 अदद ई-टिकट एवं अन्य सामानों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। उस व्यक्ति के विरूद्व 143 रेल अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल, बलिया के निरीक्षक एवं स्टाफ द्वारा 21 दिसम्बर, 2017 को रानीबाजार में अवैध रूप से 41 अदद ई-टिकट एवं अन्य सामानों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बरेली सिटी के सहायक उपनिरीक्षक एवं स्टाफ को 21 दिसम्बर, 2017 को प्लेटफार्म सं. 04 पर 02 लड़के, जिनकी उम्र क्रमषः 15 से 10 वर्ष थी, लावारिस हालत में मिलें। पूछताछ के दौरान लड़को द्वारा बताये गये पते पर सम्पर्क कर उनके परिजनों को बुलाया गया तथा सुपुर्दगीनामा बनाकर लड़कों को उसके परिजनों को सौप दिया गया।