20.75 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ, एक शातिर तस्कर गिरफ्तार
मऊ। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों/अपराध पर अंकुष लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस व स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब बेलौली तिराहे से एक शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 20.75 किलोग्राम अवैध गांजा व एक अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
दिनांक 01.01.18 को थानाध्यक्ष मधुबन व स्वाट टीम मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिरखाश की सूचना पर कि दो व्यक्ति बेलौली तिराहे पर एक बोरी में गांजा लेकर खड़े हैं जो मोटरसाईकिल से कहीं जाने का का प्लान कर रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल बेलौली तिराहे पर पहुंचे थे ही कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा, इस दौरान एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम बब्बन यादव पुत्र हरदेव निवासी हसनपुर थाना मधुबन मऊ बताया गया तथा भागे हुये व्यक्ति का नाम साधू यादव मेरा दोस्त है तथा हम दोनों गांजा बेचने का काम करते हैं, पास में रखे बोरी को चेक किया गया तो उसमें से लगभग 21 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 05/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट को अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा उक्त मोटरसाईकिल सूपर स्प्लेण्डर (यूपी 54 यू 3262) को एमवी एक्ट में सीज किया गया।