2 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थान कोतवाली में दिनांक 21/09/2017 को उप निरीक्षक विनोद तिवारी मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0नं0 236/13, धारा 323, 307, 504, 506, 498अ भादवि में फरार चल रहे वारण्टी अभियुक्त मु0 आरिफ पुत्र स्व0 इष्तेयाक अहमद निवासी गुलाटीपुरा थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।