2 करोड़ की लागत से 7 साल पूर्व बनी पानी की टंकी, देख रही उद्घाटन की राह
घोसी। कोपागंज ब्लाक के ग्राम फतेहपुर तालनरजा में सात साल पूर्व बसपा सरकार में पाईप पेयजल योजना के तहत लगभग 191.57लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ। 07 जुलाई 2010 को तत्कालीन राजस्व मंत्री फागू चौहान द्वारा इस पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया। लेकिन लगभग 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पाइप पेयजल योजना के तहत इस बने पानी की टँकी का शिलान्यास तो हो गया लेकिन उसके बाद भी गाँव वालो को आज तक इस पानी की टंकी द्वारा पानी की सप्लाई नही मिल पायी है। पानी की टंकी बनने के बाद दो सरकारे बदली लेकिन फिर भी इस पानी की टंकी से गाँव वालो को पानी सप्लाई उपलब्ध नही हो सकी।वर्तमान में सत्ता में आयी भाजपा से ग्रामीणों को पानी की टंकी के प्रति आश जगी है की अभी तक इतने दिन बीत जाने के बाद पिछली सरकारे पानी की टंकी को चालू नही करा’ सकी लेकिन अब देखना है की वर्तमान भाजपा सरकार इस बन्द पड़ी टंकी को कब तक चालू करा सकेगी।