चर्चा में

19000 रुपये का पैंट सिखाएगा योग !

अगर आप सिर्फ इसलिए योग नहीं कर पाते क्योंकि आपको योग की मुद्राओं को लेकर शंका है या आप को कोई योग के गुर सिखाने वाला नहीं है. तो अब आप की ये चिंता भी दूर हो जाएगी. और आपको योग करने से कोई नहीं रोक पाएगा. क्योंकि अमेरीका की एक फैशन टेक कंपनी ने ऐसा पैंट बनाया है जो योग के आसन गलत होने या सही मुद्रा ना बनने पर वाइब्रेट कर आपको अलर्ट करेगा. यह पैंट खास तौर पर योग के लिए बनाया गया है. जिसमें कई जगह सेंसर लगे हुए हैं. इनमें लगे हुए सेंसर की खास बात ये है कि ये सेंसर्स ना सिर्फ योग करने वाले व्यक्ति के शरीर को सुनते हैं, बल्कि उसके मुताबिक रिस्पॉन्स भी करते हैं. हालांकि योग के तौर-तरीके सीखाने वाले इस पैंट की कीमत आम आदमी के पहुंच से बहुर दूर है. कंपनी ने नाडी एक्स नाम के इस पैंट की कीमत करीब 19000 रुपये तय की है. और ये पैंट हर साइज में मौजूद है. इस पैंट को स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि इस पैंट को बनाने का उनका एक मात्र उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग की सही मुद्राओं के बारे में बताना है. ताकि योग की सही क्रियाओं से हर कोई अवेयर हो सके. गौरतलब है कि 21 जून को विश्व योग दिवस है. अब देखना होगा इस पैंट की मांग कितनी बढ़ती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *