14 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना हलधरपुर में दिनांक 25.01.18 को थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद यादव, उ0नि0 श्रीनिवास चौधरी मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर हलधरपुर रेलवे क्रासिंग के पास से मु0अ0सं0 22/18 धारा
147,148,332,353,504,506 भादवि में वांछित अभियुक्त अश्वनी पुत्र त्रिलोकी, अशोक पुत्र रामगोपाल, अजय यादव पुत्र रामसमुझ यादव, दयानन्द पुत्र गरीब मौर्या, गुड्डू पुत्र बेचू गौड़, अजय यादव पुत्र रमेष, विपिन पुत्र विरेन्द्र, विरेन्द्र पुत्र नरेश, संजीत पुत्र उमाशंकर निवासीगण बस्ती बहरवार थाना हलधरपुर मऊ को गिरफ्तार कर
चालान न्यायालय किया गया।