110 लीटर शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। थाना मधुबन क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.12.2017 को उ0नि0 विपिन कुमार सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर महमूद सराय भट्ठे के पास से रामरुप गौड़ पुत्र विसूनी प्रसाद निवासी महमदपुर मठिया थाना भीमपुरा जनपद बलिया व गुड्डू हरिजन पुत्र खरभान निवासी ताजपुर बलिया थाना मधुबन जनपद मऊ के कब्जे से (1 जरिकेन में 40 लीटर व 235 पाउच ) कुल 110 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 546/17 धारा 272, 273, भादवि व 60(20) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया।