1.3 किलोग्राम गांजा व दो अदद चाकू के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। थाना कोतवाली में दिनांक 05.01.18 को उपनिरीक्षक नवलकिशोर मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बाल निकेतन तिराहे से दो संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से 1.3 किलोग्राम नाजायज गांजा व दो अदद चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्तियों द्वारा अपना नाम क्रमषः सन्तोष पुत्र रविकान्त, निर्मल सिंह पुत्र स्व0 शमशेर बहादुर निवासीगण जलौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया बताया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमषः मु0अ0सं0 1,2,3/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 4/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।