1 साल में शुरू हो जाएंगे 2000 ऑनलाइन कोर्स
देश में शिक्षा व्यवस्था को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने काबिले तारीफ पहल की है. अब देश के छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए दर-दर की ठोकरे नहीं खानी पड़ेंगी. बल्कि वो घर बैठे अलग-अलग तरह के कोर्सेज में एडमिशन पा सकेंगे. दरअसल सरकार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्वयं के माध्यम से एजुकेशन को हर एक तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि एक साल में 2000 ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर किये जाएंगे. आईआईटी दिल्ली में टीचर्स वर्कशॉप को संबोधित करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने ये बात कही. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी स्वयं के माध्यम से करीब 400 कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं. और आने वाले समय में 2000 ऑन लाइन कोर्सेज लागू किये जाएंगे. प्रकाश जावड़ेकर ने ये भी बताया कि अब तक करीब 60 हजार छात्रों ने ऑन लाइन कोर्सेज का फायदा उठाया है. अब बहुत जल्द इनकी संख्या लाखों में होगी. केंद्र सरकार की कोशिश है कि नॉलेज को किसी भी वक्त किसी भी जगह उपल्बध कराया जाए. ठीक वैसे ही जैसे हम किसी भी समय एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.