08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 08.11.17 को थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा रमेष सिंह पुत्र सूर्यनाथ निवासी करमी, हीरालाल, जितेन्द्र, चिन्दे पुत्रगण मीन्हक निवासी ताजपुर, सेराज पुत्र पुनीर निवासी औसतपुर, सुक्खू पुत्र षिवचन्द निवासी नासिरपुर थाना चिरैयाकोट, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा इकलाख पुत्र खुर्शीद निवासी कासिमपुर थाना कोतवाली, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा जवाहिर पुत्र मुन्ना निवासी नसोपुर थाना सरायलखंसी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।