07 वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 07.11.17 को थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा बाल चन्द्र यादव पुत्र कल्पू यादव निवासी अलीनगर सिंघुरवां व जावेद पुत्र बूट्टन निवासी पलिया चिरैयाकोट, थाना मधुबन पुलिस द्वारा हरजीत पुत्र प्रभू,दुखन्ती पुत्र प्रभू व हीरा पुत्र नारायन निवासीगण कुवरपुरवां मधुबन, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा सुरेश पुत्र लोचन, कल्पनाथ पुत्र तुफानी निवासीगण इटौरा डोरीपुर थाना कोपागंज मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।